Blog/Website क्या होता है, Blog से पैसे कैसे कमाए जाते है?
Blog क्या होता है, Blog से पैसे कैसे कमाए जाते है? Blog kya hota hai, Blog se paise kaise kamaye jate hai?
दोस्तों क्या आपने Blog के बारे में सुना है की लोग कैसे ब्लॉग्गिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाते है।
हो सकता सुना हो, क्योकि ये बहुत ही पॉप्युलर तरीका से इंटरनेट से पैसा कमाने का।
लेकिन दोस्तों क्या जानते है की आखिर Blog क्या होता है, और Blog से पैसे कैसे कमाए जाते है ( What is a Blog and How to make money from Blogging) ?
अगर आपको इस बारे में ज्यादा नहीं पता और जानना चाहते है, तो आज के मेरे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
अगर मैं अपने भारत देश की बात करू तो यहाँ पे स्मार्टफोन और internet की एक क्रांति जैसे आ गयी हो।
आज की तारीख में लगभग हर किसी के पास smartphone और उसमे internet data होता है। इसकी वजह से लोग बहुत ज्यादा जानकार भी हो रहे है।
इस internet और smart phone के बढ़ते यूजर की वजह से बहुत से online बिज़नेस अवसर भी मिल रहे है।
दोस्तों आजकल हर कोई internet से पैसे कमाने के जरिये सर्च कर रहा है क्योकि लोगो ये रेगुलर ऑफिस जॉब से बेहतर लगता है।
क्योकि इसमें आपका कोई ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं लगता और आप ये काम कही से भी कर सकते है।
दोस्तों जैसाकि आपको पता होगा की आजकल लोग Youtube पे वीडियो अपलोड करके और ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमा रहे है।
तो चलो फिर आज मैं आपको बताता हु की blog क्या होता है और इससे आप भी कैसे पैसे कमा सकते है।
Blog क्या होता है ( What is a Blog in Hindi) :
दोस्तों Blog एक webpage होता है, जिसको किसी के द्वारा एक खास मकसद से बनाया जाता है।
ये वेबपेज का मकसद किसी भी एक या एक से ज्यादा बिषय पे जानकारी देना होता है।
मान लीजिये की अगर कोई इंसान किसी क्षेत्र मे खासी जानकारी एवम रुची रखता हो, और यह चाहता हो की उसकी यह जानकारी/ रुची वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से शेयर करे, तो वह इंसान उसी क्षेत्र से संबंधित ज्ञान अपने ब्लॉग के द्वारा लोगों मे साझा कर सकता है।
उदाहरण के लिये अगर मै पेशे से डॉक्टर या फार्मासिस्ट हु, और मुझे लगता है की इस क्षेत्र की खास जानकारी लोगों को दि जाये जिससे लोगों का भला हो तो इस काम के लिये आज के जमाने मे “Blogging” सबसे सस्ता और अच्छा Platform है।
Blogging एक ऐसा जरिया है जिससे कम समय मे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड सकते है, बेशर्ते आप के Blog मे नयापन होना चाहिये और आपके पास मार्केटिंग करने का तरीका होना चाहिये।
दोस्तों उम्मीद करता हु की अब आपको पता हो गया होगा की Blog क्या होता है।
आइये अब जानते है की blog से पैसे कैसे कमाए जाते है।
Blogging को अपना कैर्रिएर क्यो चुने ( Why you should choose Blogging as your carrier) ?
चलिये जानते है Blogging को अपना कैर्रिएर चुनने के कुछ खास कारण:
- ये मजेदार है : अगर आप किसी खास क्षेत्र से संबंधित है तो ब्लॉगिंग से मजेदार कुछ हो हि नही सकता। चलिये शुरू किजीये और ऐसे लोगों से online मिलीये जो आपके क्षेत्र से संबंधित रुची रखते हो।
- नये मित्र बनते है: इससे आपका online मित्र परिवार बढता है। जैसे की आपके पोस्ट पे comment, ट्वीट या इ-मेलसे उत्तर ईत्यादि।
- नयी चीजे सिखते है: ब्लॉग करणे से आप नयी-नयी चीजे समझते है और सिखते है। लिखने के लिये पढाई जरुरी है। इससे आप Life-long learner बनते है। इसके अलावा आप बहोत सारे पैसे भी कमा सकते है।
- कही से काम करें: दोस्तों Blogging से पैसे करने का सबसे बड़ा फायदा यह है, की आप कही से अपने टाइम के हिसाब से काम कर सकते है।
अब तक हमने जाना कि ब्लॉग क्या होता है, आइये अब जानते है की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते है।
Blog से पैसे कैसे कमाये जाते है ( How to make money from Blogging in Hindi)?
विज्ञापन के लिये Monetize करे:
ब्लॉग पेज को “विज्ञापन” के लिये Monetize करना यह एक तरीका है, जो सामान्य रूप से हर ब्लॉगर अपनाता है।इसके लिये ब्लॉगरको Google adsense मे एक खाता बनाना पडता है।
आपको किसी भी विज्ञापन के लिए किसी के पास जाना नही पडता; बल्कि Google आपको खुद ही विज्ञापन देता है।
CPC/PPC (Cost per click/ Pay per click) Ads:
यह एक Banner/Text प्रकार का “विज्ञापन” है जो की आपके ब्लॉग के Content या साईड बार मे होता है। जब भी कोई आपके Blog को पढ़ने वाला उसपे क्लिक करता है, तो उस क्लिक के पैसे आपके खाते मे जमा होते है।
निजी विज्ञापन स्पेस बेचीये:
यह एक अनोखा तरीका है, पैसे कमाने का। लेकीन यह तरीका तभी संभव है जब आपका ब्लॉग पेज थोडा प्रसिद्ध हो जाये।
अगर आपके ब्लॉग पर Traffic बढ जाती है, तो विज्ञापन देने वाले बिज़नेस आपसे खुद संपर्क करते है।
या आप भी उनसे सीधा संपर्क कर सकते है। इसका फायदा यह है की आपके बीच कोई बिचोलीया नही होता और आप रेट के लिये सिधी बात कर सकते है। इससे आपको विज्ञापन के लिये ज्यादा पैसे मिलते है।
इसमे आप Banner ad, Link Review, और Paid Article के लिए अपने Blog पर स्पेस सेल करके पैसा कमा सकते है। इसमें आपको Header Banner और Top Side Banner स्पेस के लिए ज्यादा पैसा मिलता है।
Affiliated लिंक :
यह Blog का सबसे आसान एवं खुबसुरत तरीका है; बशर्ते आप अपने सेलिंग प्रोडक्ट के बारे मे अच्छे से जान ले। यह तरीका सबसे शानदार इसलिये है की एकबार सेटअप होने के बाद आप इससे सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है।
इसमे आपका ब्लॉग आपके लिये सेल्सपर्सन का काम करता है। इसके बारे मे निम्नलिखित खुबिया है:
- आपको कोई भी सामान बेचने के लिये सामान नही खरीदना पडता है। इसका मतलब आपको inventory के लिये एक रुपये का भी खर्चा नही है।
- आपको किसी भी तरह की लागत नही लगती।
- आपको किसी भी प्रकार का पुंजी निवेश (Investment) नही करना पडता।
- आपको किसी भी सामान की शिपिंग( shipping) नही करनी पडती।
- किसी भी कंपनी के products/services बेचने के लिये उसमे Sign-up करना पडता है। उसकी भी किसी तरह कोई फीस नही लगती।
- किसी भी कंपनी के पास एक prodcut/service है। वह इस बात मे राजी है के अगर आपके Blog लिंक के द्वारा उसका prodcut/service बेच दिया जाता है, तो वह आपको उसमे से हर एक prodcut/service बिक्री पर कमिशन देगा.
- कंपनी आपको एक खास(unique) लिंक देता है, जिससे पता चलता है, की आपके affiliated लिंक का प्रयोग करके कितने लोगों ने उसका prodcut/service खरीदा है।
- आप उसने दिये हुये लिंक को अपने ब्लॉग के content मे या banner ad बनाकर डाल सकते है।
- आपका ब्लॉग पढते- पढते अगर कोई वाचक उस लिंक को क्लिक करके उसमे दिया गया prodcut/service खरीद लेता है तो उस prodcut/service का एक हिस्सा आपको कमिशन के रूप मे प्राप्त होता है।
Digital product बेचना:
अगर आपको दुसरों के Product /Service बेचने मे रुची नही है, या फिर आप कुछ अलग तरीके से अपना सामान बेचना चाहते हो तो Digital product बेचना आपके लिये एकदम सही है। Digital product के क्षेत्र मे निम्नालीखित चीजे आती है:
- Ebook
- Online course/ workshop
- Sell your own product/service
- Sell Apps, themes and plugins
- Sell website membership
- Offer freelance services
आपको एक बात का खयाल रखना है, की किसी एक या दो हि तरह से आपको मार्केटिंग करना है।
आप अगर सभी तरह से चीजे बेचने लगोगे तो सब गडबड हो जायेगी।
इसलिये ध्यान से आपको काम करना है, ओर जिस तरह से आपको ठीक लागता है उसी तरह से चीजो की मार्केटिंग करे, आप अवश्य सफल होंगे।
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की अब आपको पता चल गया होगा की Blog क्या होता है, और Blog से पैसे कैसे कमाए जाते है।
लेकिन फिर भी आपको इससे Related कोई भी सवाल पूछना हो, तो आप मुझे Commet box में जरूर लिखें।