Virus क्या होता है और इसे फ्री में कैसे हटाए ?

Virus क्या होता है और इसे फ्री में कैसे हटाए


नमस्कार दोस्तों हिंदी पोस्ट में आपका फिर से स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की वायरस क्या होता है और वायरस फ्री में कैसे हटाए। इसके आलावा मैं आपको ये भी बताऊंगा की वायरस आपके कंप्यूटर में कैसे आता है और कैसे पता लगाए की आपके कंप्यूटर ने वायरस है। चलो सबसे पहले ये जानते है की वायरस क्या होता है।

Virus क्या होता है और इसे फ्री में कैसे हटाए ?


दोस्तों वायरस एक मालिसियस सॉफ्टवेयर होता है जो की आपके कंप्यूटर में अगर आ जाये तो बहुत सी प्रॉब्लम दे सकता है। जैसेकि वायरस के आने से आपका कंप्यूटर पूरा इन्फेक्टेड हो जाता है। आपके कंप्यूटर को स्लो कर सकता है और आपके कंप्यूटर में पड़े सॉफ्टवेयर और ड्राइवर को डैमेज कर सकता है। और इसकी वजह से कोई और आपके कंप्यूटर को हैक करके आपको काफी नुकशान पंहुचा सकता है।

दोस्तों वैसे तो बहुत से अलग अलग टाइप के वायरस होते है, जो अलग तरीके से काम करते है। लेकिन इन सभी वायरस का एक कॉमन नेचर होता है की वो आपके कंप्यूटर और इसमें पड़े डाटा के लिए बहुत नुकशान दायक है।

कंप्यूटर में वायरस कैसे आता है :


दोस्तों ये सवाल बहुत ही अहम् है की कंप्यूटर में वायरस कैसे आता है। क्योकि अगर आपको ये पता चल सके कि कंप्यूटर में वायरस कैसे आता है, तो काफी हद तक अपने कंप्यूटर को वायरस से बचा सकते है।

दोस्तों कंप्यूटर में वायरस आने के कारण कुछ इस प्रकार के हो सकते है: –

  • जब आप कोई स्पैम / जंक ईमेल ओपन करते है और उसमे दिए गए अटैचमेंट फाइल को डाउनलोड करते है।
  • जब आप किसी ऐसे यूसबी /पेनड्राइव को प्लग करते है जिसमे पहले से ही वायरस हो।
  • और जब भी किसी ऐसे वेबसाइट पे जाकर कुछ डाउनलोड करते है, जैसेकि पोर्न वेबसाइट, टोरेंट वेबसाइट इत्यादि।

कंप्यूटर में वायरस कैसे पता करे :

दोस्तों जैसाकि मैंने आपको बताया की वायरस किन कारणों सी आपके कंप्यूटर में आ सकता है। लेकिन अगर आपका कंप्यूटर पहले से ही प्रॉब्लम में है, तो आपको ऐसे ही कुछ प्रॉब्लम आ रहे होंगे। जैसेकि:


  • आपका कंप्यूटर स्लो चलना, 
  • बहुत से विज्ञापन आना,
  • पॉपअप आना
  • और बार बार कंप्यूटर रीस्टार्ट होना इत्यादि।
  • दोस्तों ये सभी कंप्यूटर में वायरस होने के लक्षण है।


वायरस फ्री में कैसे हटाए :


दोस्तों बहुत से लोगो को ये नहीं पता कि कंप्यूटर में आये वायरस को फ्री में कैसे हटाए। और वो इसके लिए बहुत से पैसे भी खर्च कर देते है। लेकिन दोस्तों मैं आपको आज कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने वाला हु, जिससे आप अपने कंप्यूटर में वायरस को फ्री में डिलीट या हटा सकते है।

जैसेकि मैंने आपको बताया की अगर आपके कंप्यूटर में वायरस आ जाये, तो उसपे काम करना कितना मुश्किल है। और ये भी हो सकता है की आपके कंप्यूटर की कंडीशन और खराब हो जाये, इससे पहले दूसरा तरीका अपना सकते है।


  • दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर को सेफ मोड (safe mode ) में रीस्टार्ट करें।
  • सेफ मोड में कंप्यूटर रीस्टार्ट करने के लिए आप कंप्यूटर को शट डाउन करें।
  • अब ऑन करते हुए F8 बटन को 8 -10 बार दबाये।
  • यहाँ पे आपको एक ब्लैक स्क्रीन जिसमे सेफ मोड विथ नेटवर्किंग का ऑप्शन दिखेंगा उसपे क्लिक करें।
  • अब दोस्तों आपका कंप्यूटर सेफ मोड इंटरनेट कनेक्ट होकर ओपन हो जायेगा।
  • जैसे ही आपका कंप्यूटर सेफ मोड में ओपन होता है, यहाँ पे आपको वायरस के इफ़ेक्ट नहीं दिखेगा।
  • इसका मतलब आप आसानी से अपने कंप्यूटर में कुछ भी चेंज कर सकते है।
  • दोस्तों अब आप कंप्यूटर को पूरा क्लीनअप करें और जितने भी सॉफ्टवेयर आपको लगता है की आपके काम का नहीं है उन्हें अनइंस्टाल करें।
  • आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से क्लीनअप करने के बाद कुछ फ्री एंटी वायरस प्रोग्राम डाउनलोड करें।
  • फ्री एंटी वायरस इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर को फुल स्कैन कर ले और अगर कुछ वायरस डिटेक्ट होता है, तो उसे रिमूव कर डे।
  • दोस्तों एक बार एंटी वायरस आपने इनस्टॉल कर लिए और कंप्यूटर पूरा क्लीनअप हो गया, तो अपने कंप्यूटर को नार्मल मोड में रीस्टार्ट करें।
  • नार्मल मोड में कंप्यूटर रीस्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आप कंप्यूटर को शट डाउन करें।
  • अब कंप्यूटर को रीस्टार्ट करते समय F8 बटन को 8 -10 बार दबाये।
  • यहाँ पे आपको एक ब्लैक स्क्रीन जिसमे स्टार्ट विंडोज नोर्मल्ली का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करें।
  • अब आपका कंप्यूटर नार्मल मोड में ऑन हो जायेगा और स्मूथली चलेगा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.